मुजफ्फरपुर में युवक का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका, जांच मे जुटी पुलिस
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के रिंग बांध किनारे एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची औराई थाना पुलिस मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम बुलाई। साक्ष्य इकट्ठा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। शव की पहचान के लिए पुलिस मृतक की फोटो को सोशल मीडिया और कई थाना में भेज रही है। मामले का खुलासा बुधवार की सुबह में हुआ। बताया गया है कि महेश्वरा गांव के स्थानीय व्यक्ति शौच के लिए बांध किनारे गया था। इस दौरान व्यक्ति ने जींस टीशर्ट पहने के युवक का शव देखा। जिसके बाद लोगों की जानकारी मिली। औराई थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक अलंकार ने ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति का शव बांध किनारे मिला है। घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया है। पुलिस हत्या करके शव फेंकने से लेकर सभी बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है। साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि एक अज्ञात युवक का शव बांध किनारा मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुआ है। प्रथम दृश्य हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव देखने के बाद यह लगा रहा है कि युवक को उसके शर्ट से गला दबाकर हत्या की गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।