PATNA : जक्कनपुर में फंदे से लटका मिला नेपाली युवक का शव, इलाके में मची सनसनी
पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक नेपाली युवक का फंदे से लटका हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा गया हैं। बताया जा रहा हैं की मृतक अपने भाई और परिवार के साथ रहता था, जो दो दिन पहले ही नेपाल से पटना लौटकर आया था। जानकारी के अनुसार, मामला जक्कनपुर थाना के खासमहल का है। वही घटना के बाद इसे लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है। बताया जा रहा हैं की युवक दो दिन पहले ही नेपाल से पटना लौटा था। हालांकि, उसने फांसी क्यों लगाई हैं इसका वजह अबतक सामने नहीं आया हैं। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और जांच में लगी हुई हैं। वही इसे लेकर पुलिस ने बताया हैं कि फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है कि युवक ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। हालांकि, पुलिस हर एंगल से जांच करने में लगी हुई हैं।