नालंदा में महिला की हत्या कर शव को किया गायब, पिता ने पति पर आरोप लगा कराई एफआईआर, जानें क्या है मामला
नालंदा । जिले के गोखुलपुर ओपी क्षेत्र के शक्तिस्थान गांव में महिला की हत्या कर शव को गायब कर दिया है। महिला के पति का भाई की साली से अवैध संबंध था, जिसका विरोध करने पर पहले उसके पति ने उसे प्रताड़ित किया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी।
आरोपी पति ने हत्या करने के बाद लाश को भी गायब कर दिया। महिला नीतीश कुमार की पत्नी गुड़िया कुमारी है। खुदागंज थाना क्षेत्र के अकुरीपर के पिता नवल यादव ने पति समेत अन्य ससुराल वालों को आरोपित करते हुए एफआईआर कराई है।
महिला के पिता ने बताया कि 2016 में उन्होंने बेटी गुड़िया की शादी की थी। कुछ साल उन दोनों का वैवाहिक जीवन अच्छा चला, उसे दो बच्चे हैं। कुछ समय बाद उसे पति के भाई की साली से अवैध संबंध के बारे में पता चला। पिता ने बताया कि एक दिन उनकी बेटी ने पति के मोबाइल पर आए कॉल को रिसीव कर लिया था जिससे इसका खुलासा हुआ।
अवैध संबंध का पता लगते ही जब गुड़िया ने विरोध करना शुरू किया तो उसके पति ने पहले तो उसे गर्म सलाखों से दागकर प्रताड़ित किया। चार जुलाई को गुड़िया ने फोन कर बताया कि खांसने पर मुंह से खून आता है, उसका इलाज करा दें। इसके बाद उसका मोबाइल ऑफ हो गया। मायके वाले जब बेटी के घर पहुंचे तो गुड़िया लापता थी।
पिता ने आरोप लगाया कि अवैध संबंध का विरोध करने पर बेटी की हत्या कर लाश को गायब कर दिया है। गोखुलपुर ओपी प्रभारी अवधेश सिंह ने बताया कि पिता ने हत्या कर शव गायब करने की एफआईआर कराई है। पुलिस के वरीय पदाधिकारी के हस्तक्षेप से बच्चों को नाना-नानी के सुपुर्द किया गया है। इधर ससुर लूटन यादव को गिरफ्तार कर घटना की जांच की जा रही है।