मधेपुरा में पुलिया के पास मिले महिला व दो बच्चों के शव, अभी तक नहीं हो पाई पहचान
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/dead-body-2.jpg)
मधेपुरा । जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में महिला और दो बच्चे का शव बरामद किया गया है। इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
वहीं, शवों की पहचान अभी तक नहीं हुई है। पुलिस दोनों का पता लगाने में जुटी है। शव मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। रविवार की सुबह जब मछुआरे मछली पकड़ने पुलिया के पास पहुंचे तो उनकी नजर महिला व बच्चों के शवों पर पड़ी।
इसकी सूचना मछुआरों ने ग्रामीणों को दी। इसके बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई। पर कोई भी शव की शिनाख्त नहीं कर सका।महिला के कमर में ईंट की बोरी भी बंधी हुई मिली।
साथ ही उसके गर्दन में भी रस्सी बंधा हुई थी। ऐसी आशंका है कि महिला बाहर के गांव की है, जिसकी हत्याकर शव इधर फेंक दिया गया है। फिलहाल शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।