गंगा में डूबे दो लापता लोगों का शव बरामद, मनेर में हुआ था हादसा
पटना। मनेर थाना क्षेत्र के महावीर घाट पर रविवार की सुबह सब्जियों से लदी नाव गंगा में समा गई थी। नाव पर 12 लोग सवार थे। जिसमें 10 तैर कर किसी तरह पानी से बाहर निकल गए थे। जबकि 2 लोग लापता हो गए थे। लापता व्यक्तियों की पहचान थाना क्षेत्र के गौरैयास्थान नागा टोला निवासी बिजेंद्र कुमार राय और रणवीर कुमार के रूप में हुई थी। दोनों की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया। रविवार की शाम तक शव नहीं मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम लौट गई थी। सोमवार की सुबह ग्रामीणों को सूचना मिली कि एक शव गौरैयास्थान घाट के पास और एक शव रतनतोला घाट के पास गंगा में उपला रहा है। जिसके बाद परिजनों ने दोनों शवों को पानी से निकाला। दोनों लाशें लापता बिजेंद्र कुमार राय और रणवीर कुमार की है। शवों को देखकर मृतकों के परिजनों में चित्कार का माहौल हो गया। लोगों ने शव मिलने की सूचना मनेर थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। मृतक ने परिजन राजनाथ कुमार यादव ने बताया कि सोमवार को ग्रामीणों से सूचना मिला कि गौरैयास्थान घाट पर शव उपला रहा है। हमलोग वहां पहुंचे और शव को बाहर निकाला। फिर सूचना मिली की एक अन्य शव रतनटोला घाट पर पानी में उपला रहा। फिर उस शव को भी हमलोगों ने बाहर निकाला। गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव के किसान महावीर टोला घाट के सामने दियारा में सब्जी की खेती करते हैं। रविवार की सुबह सब्जी तोड़कर नाव पर लादा था और बेचने के लिए ला रहे थे। नदी में तेज बहाव के कारण नाव डूब गई। नाव पर बारह लोग सवार थे। जिसमें दस लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई। वही दो व्यक्ति लापता हो गए थे। जिनकी लाशें मिल गई है।