November 9, 2024

समस्तीपुर के चकमेहसी में नाव हादसे में सात में से छह लोगों के शव बरामद

समस्तीपुर । जिले के चकमेहसी के नामापुर गोदाईपट्टी मुख्य मार्ग के शांति नदी पुल के निकट शुक्रवार शाम हुए नाव हादसे में लापता हुए सात में से छह लोगों की लाश बरामद कर ली गई है। पांच लोगों की लाश ग्रामीणों ने बरामद की, जबकि शनिवार नौ बजे के बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने एक शव को नदी से निकाला।

बता दें कि शुक्रवार की शाम ग्रामीणों से भरी नाव पलट गई। इसमें 11 लोग सवार थे। शोर मचने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं सात लोग लापता हो गए।

स्थानीय ग्रामीण, लापता लोगों के परिजन और मछुआरों के सहयोग से शनिवार सुबह पांच लोगों के शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया। वहीं एक शव को एसडीआरएफ ने बरामद किया। एसडीआरएफ की टीम लापता एक अन्य युवक की बरामदगी के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन नदी में चला रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नाव पर सवार कुछ लोग नामापुर से सामान खरीदने के लिए चकमेहसी बाजार आये थे। सामान की खरीदरी के बाद सभी घर जाने के लिए सोरमार ढाला के पास नाव पर सवार हुए थे। उनके अलावा सोरमार ढाला स्थित बांध पर रह रहे कुछ बाढ़ पीड़ित भी अपने घर जाने के लिए नाव पर सवार हुए थे।

नदी से निकाले गये युवक ने ग्रामीणों को बताया कि नाव जब शांति नदी पुलिया के पास पहुंची उसी समय अचानक तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी। जिससे नाव असंतुलित हो नदी में पलट गयी।

शाम करीब साढ़े सात बजे हुए इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया। जिसे भी हादसे की जानकारी मिली भागा-भागा शांति नदी के किनारे पहुंच गया। ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम व अंधेरा होने के कारण लापता हुए लोगों की खोज करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed