September 19, 2024

BIHAR : बोधगया बम प्लांट मामले में 5 आरोपियों को 10 साल की सजा, तीन दोषियों को उम्रकैद

गया। बिहार के बोधगया बम प्लांट मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने शुक्रवार को सजा सुना दिया। सुबह से ही सभी लोगों की निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी थी। एनआइए कोर्ट ने पांच आरोपियों को 10 साल की, जबकि तीन दोषियों को उम्रकैद की सुनाई है। पैंगबर शेख, नूर आलम मोमिन और अहमद अली आजीवन जेल में रहेंगे। आरिफ हुसैन, आदिल शेख, मुस्तफिज रहमान, दिलावर हुसैन, अब्दुल को दस वर्षों के कारावास की सजा दी गई है। ये सभी बांग्लादेश आतंकी संगठन से जुड़े थे। बताते चलें आरोपियों ने 2018 में बोधगया में बम प्लांट किया था। बम उस वक्त प्लांट किए गए थे, जब बौध धर्मगुरु दलाई लामा समेत अन्य गणमान्य अतिथि बोधगया में मौजूद थे।
बताते चलें कि विशेष अदालत ने 10 दिसंबर को 2018 में बोधगया में बम प्लांट किए जाने के मामले में आठ आरोपितों को दोषी करार दिया था। इनमें अहमद अली उर्फ कालू, दिलावर हुसैन, पैगंबर शेख, मुस्तफा रहमान उर्फ शाहीन उर्फ तुहिन, नूर आलम मोमिन, आरिफ हुसैन उर्फ अताकुर उर्फ सैयद उर्फ अनस उर्फ आलमगीर शेख, मोहम्मद आदिल शेख उर्फ अब्दुल्लाह और अब्दुल करीम उर्फ करीम शेख उर्फ इकबाल उर्फ फन्टू शेख शामिल हैं। वहीं एक अभियुक्त जहीदुल इस्लाम ने अपना अपराध स्वीकार नहीं किया।
क्या है मामला
19 जनवरी, 2018 को बोधगया में निगमा पूजा का आयोजन किया गया था। इसमें दलाई लामा शामिल होने वाले थे। उनके साथ सैंकड़ों विदेशी पयर्टक समेत राज्य के गणमान्य अतिथि भी शिरकत करने वाले थे। बांग्लादेशी आंतकी संगठन से जुड़े इन आठ आरोपियों ने कालचक्र मैदान के मुख्य द्वार के सामने जेनरेटर के नीचे थैले में बम रख दिया था। इसके अलावा महाबोधि मंदरि के मेन गेट नंबर चार की सीढ़ी के पास विस्फोटक रखे गए थे। कुछ विस्फोटक सामग्री जहां-तहां छिपाकर रखी गई थी। एक जगह पर हल्की आवाज के साथ धुआं निकलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया, तब आतंकियों की साजिश का पता चला।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed