बोधगया में आस्ट्रेलियाई युवक की लाश मिलने से सनसनी
बिहार के बोधगया में एक विदेशी नागरिक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि यह हत्या है फिर आत्महत्या।
बोधगया के राजपुर के एक बगीचे में एक विदेशी का शव पेड़ से टंगा मिला है। उसने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है,इसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।सिटी एसपी ने बताया कि मृतक विदेशी आस्ट्रेलिया का रहने वाला है। मृतक का नाम जॉन जेम्स एलेन बताया जा रहा है जिसकी उम्र 33 वर्ष बतायी जा रही है।आज सुबह जब कुछ लोग बगीचे में घूमने के लिए गए तो वहां पेड़ से लटका हुआ शव देख लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। शव संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना के बाद बोधगया थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।पुलिस ने बगीचे से मृतक का सामान भी बरामद किया है जिसमें एक लेटर भी मिला है जिसके सभी सामान उसकी बहन को देने की बात कही गई है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पटना की एफएसएल टीम को सूचना दे दी गई है। एफएसएल टीम के द्वारा नमूना एकत्र करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।