बेगूसराय में बाढ़ के पानी में डूबी नाव, दो की मौत, छह ने तैरकर बचाई जान

बेगूसराय । जिले के बछवारा क्षेत्र के चमथा की तीन पंचायत में नाव हादसे में आठ लोग डूब गए, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला व एक बच्ची शामिल है। बता दें कि नाव पर आठ लोग सवार होकर मार्केट के लिए गोपालपुर से बाजीतपुर जा रहे थे।

तभी अचानक बाढ़ के पानी में नाव डूब गई। नाव पर आठ लोग डूबने लगे, जिसमें 6 लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली लेकिन पानी में डूबने से एक महिला व बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
गोताखोरों की मदद से बच्ची के शव को पानी से बाहर निकाल लिया। हालांकि खबर लिखने तक महिला के शव की तलाश जारी है। मृत महिला व बच्ची चमथा की तीन पंचायत के गोपालपुर के रहने वाले तुलसी शर्मा की पत्नी व उसकी बच्ची है।
मामले की सूचना बछवारा थाने की पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के
लिए भेज दी है।