खगड़िया में मजदूरों से भरी एक नाव पलटी; 2-3 मजदूर लापता, तलाश में जुटी एसडीआरएफ
खगड़िया। बिहार के खगड़िया में बागमती की उपधारा में मजदूरों से भरी एक नाव पलट गई। फिलहाल दो मजदूरों के लापता होने की खबर सामने आई है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों मजदूर नदी में डूब गए हैं। सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। घटना मुफ्फसिल थाना के कंठारी घाट की है। बताया जा रहा हैं की मुफस्सिल थाना इलाके के धुसमुरी विशनपुर के कंठारी घाट इलाके में मजदूरों से भरी नाव बागमती की उपधारा पार कर रही थी। इसी दौरान अचानक नाव डूब गई। फिलहाल 2-3 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और फिर कई मजदूरों को नदी से बाहर निकाला गया। फिलहाल 2-3 मजदूर अब भी लापता हैं। जैसे ही एसडीआरएफ की टीम को सूचना मिली पूरी टीम मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गई। लापता मजदूरों की खोजबीन जारी है।