November 8, 2024

पूर्वी चंपारण में सिकरहना नदी में पलटी नाव, 22 लोग डूबे, अब तक निकाले गए छह शव

पूर्वी चंपारण । जिले के शिकारगंज के गोढ़िया गांव में सिकरहना नदी में नाव पलटने से 22 लोग डूब गए। लोगों ने नदी से छह शव निकाले लिए हैं। बाकी लोगों की खोज जारी है।

बता दें कि गोढ़िया गांव के 20 से 25 लोग खर काटने नाव पर बैठ होकर नदी के उस पार जा रहे थे। नदी के बीच धारा में पहुंचते ही पानी के तेज बहाव से नाव पलट गई। 22 लोगों के डूबने की खबर है।

लोगों और गोताखोरों की मदद से छह लोगों के शव को नदी से निकाला जा चुका है। नाव चला रहा एक व्यक्ति तैर कर बाहर निकलने में सफल हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया है। सिकरहना एसडीओ, डीएसपी सहित अनुमंडल के सभी पदाधिकारी घटना स्थल पर कैम्प कर रहे हैं। ग्रामीणों की भीड़ घाट पर उमड़ हुई है. सिकरहना के घाट पर अफरातफरी का माहौल बन गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed