November 8, 2024

गोपालगंज में गंडक नदी में नाव पलटी; 3 पुलिसकर्मी लापता, तलाश में जुटी पुलिस एसडीआरएफ

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में बुधवार को नाव हादसा हुआ है। इसमें 3 जवान लापता हो गए हैं। जादवपुर के राजवा गांव में शराब तस्करी की सूचना मिली थी। तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम नाव पर सवार होकर थी। इसी दौरान गंडक नदी में नाव पलट गई। नाव पलटते ही सभी पुलिसकर्मी नदी में डूब गए। हालांकि, इनमें से कुछ पुलिसकर्मी तैरकर बाहर आ गए। लेकिन तीन जवान बाहर नहीं निकल पाए। वह अभी भी लापता हैं। इधर, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस जवान की तलाश में जुट गई है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। वही हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ नदी के पास जमा हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी पहुंच गए हैं। गोताखोरों की मदद से एक जवान के शव को बरामद कर लिया गया है जबकि दो जवानों की तलाश जारी है। नाव पर सात पुलिसकर्मी सवार थे। चार ने तैरकर अपनी जान बचा ली जबकि तीन जवान गहरे पानी में डूब गए। फिलहाल एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता दो जवानों की तलाश जारी है। हादसे के शिकार हुए जवान की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed