बिहार बोर्ड ने जारी किया डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट, शिक्षक बहाली के अगले चरण में शामिल हो सकेंगे अभ्यर्थी
पटना। बिहार में डीएलएड परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी है। अब दूसरे चरण की शिक्षक बहाली में शामिल हो सकते हैं। दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। समिति ने डीएलएड प्रथम वर्ष शैक्षणिक सत्र 2022-24 और द्वितीय वर्ष शैक्षणिक सत्र 2021-23 कि परिणाम बुधवार देश शाम जारी किया है। डीएलएड परीक्षा में जो अभ्यर्थी शामिल हुए थे, वह अपना रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना चेक कर सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद डीएलएड परीक्षा 2023 ‘Result’ पर क्लिक करें। इसके बाद अभ्यार्थियों को अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करना होगा और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन परीक्षा 2023 का परिणाम दिखाई देगा। इसके बाद अभ्यर्थी इस रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड परीक्षा 2023 का आयोजन प्रदेश के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 5 जून से 15 जून तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का के रिजल्ट का इंतजार 2022-24 शैक्षणिक सत्र के अभ्यर्थियों को काफी बेसब्री से था। डीएलएड परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी अब साल के अंत तक निकलने वाली दूसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। विभाग जल्द ही दूसरा चरण की भी शिक्षक बहाली करेगी। इसके लिए जल्द ही घोषणा की जाएगी। इसी को देखते हुए विभाग ने रिजल्ट जारी किया है।