बीएमपी के जवान ने ड्यूटी के दौरान गोली मारकर की आत्महत्या
पटना: बड़ी खबर इस वक़्त आ रही है बीएमपी 10 से जहां एक ड्यूटी पर तैनात हवलदार ने खुद को गोली मार ली है, जिसमे उसकी मौत हो गई है. घटना बीएमपी के पुलिस बैरक की है, जहां बीएमपी 10 में हवलदार मो. शमीम ने खुद को सर्विस बंदूक से गोली मारी है.
शमीम बिहार के आरा जिला का रहने वाला था और आज अपनी ड्यूटी शुरू करने के लिए तैयार भी हुआ था. जैसे ही बैरक के दूसरे साथी बाहर निकले शमीम ने खुद को गोली मार ली है. अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास में रहने वाले लोग दौड़े तो देखा कि जवान शमीम की मौत मौके पर ही हो गई है. इस बाबत सूचना आलाधिकारियों को दिया गया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. हालांकि अभी तक यह कन्फर्म नही हो पाया है कि गोली जान बूझकर चलाई गई या गलती से गोली चली. पटना के एसएसपी मनु महाराज सचिवालय डीएसपी सहित स्थानीय थाना मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं. घटना के बाद बीएमपी10 में मातम सा नजारा पसरा है. बीएमपी जवान के सुसाइड करने के पीछे की क्या वजह है ये अभी तक स्पस्ट नहीं हो सका है. फिलहाल पटना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.