February 8, 2025

खगौल में दो पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष : पड़ोसी ने पूरे परिवार पर किया हमला, एक की मौत, महिला समेत दो घायल

पटना। राजधानी पटना से सटे खगौल में मंगलवार को दो पड़ोसियों के बीच विवाद ने खूनी रूप ले लिया। एक परिवार के लोगों ने दूसरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें दूसरे परिवार के एक व्यक्ति की जान चली गई। साथ ही उस परिवार की एक महिला समेत दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के करीब चार घंटे बाद पुलिस ने चोटिल परिजनों का बयान लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर को खगौल थाना क्षेत्र के लेखानगर स्थित डीएवी स्कूल के पीछे उर्मिला निवास में रहने वाले राकेश कुमार सिंह के परिवार पर पड़ोसी सुरेश कुमार सिंह के परिवार ने हमला कर दिया और राकेश सिंह के परिवार को बेरहमी से पीटा गया। सुरेश सिंह के परिवार तलवार, लाठी और डंडा से लैस थे। इस हमले में राकेश कुमार सिंह के पिता अजित बिहारी सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं इस खूनी हमले में घायल राकेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह और उनकी पत्नी नीतू देवी बुरी तरह से घायल हो गए हैं, सभी का सिर फट गया है, पैर और हाथ टूट गया है। नीतू देवी की उंगली कट गई है। सभी का इलाज केशव हॉस्पिटल में चल रहा है।
घटना के करीब चार घंटे बाद पुलिस ने चोटिल परिजनों का बयान लिया। इसमें राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पड़ोसी सुरेश कुमार सिंह से बोरिंग की पाइप को लेकर पहले से झगड़ा था। इसकी जानकारी खगौल थाना को थी। उन्होंने पहले से लिखित रूप में खगौल थाना को इस मामले की जानकारी दी थी। आज सुरेश सिंह अपने परिवार के अन्य सदस्यों राहुल कुमार सिंह, भरत कुमार सिंह, रश्मि कुमारी और सुशीला देवी के साथ रॉड, तलवार, लाठी, सरिया लेकर आ ध्मके और मुझ पर हमला बोल दिया। मुझे बचाने आए मेरे पिताजी अजित बिहारी सिंह, छोटा भाई मुकेश कुमार सिंह और पत्नी नीतू देवी को भी बेरहमी से पीटा।

You may have missed