February 5, 2025

औरंगाबाद में खुनी संघर्ष : भूमि विवाद में दो गुट आपस में भिड़ें, लाठी डंडे के साथ एक पक्ष ने दुसरे पक्ष पर किये हमले

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिलें में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर खूनी संघर्ष हुई है, जिसमे पिता पुत्र समेत 5 लोग बुरी तरह घायल हो गये है। वही यह पूरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सहया गांव की बतायी जा रही है। वही इस घटना को लेकर घायल सुरेंद्र शर्मा ने बताया की गांव के ही त्रिलोकी शर्मा के साथ पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था। वही आज जब सुरेंद्र शर्मा ने अपने जमीन में काम कर रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडा से लैस होकर मौके पर पहुँचकर हमला बोल दिया। जिसमें पिता-पुत्र समेत सुरेंद्र शर्मा के 5 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये है। वही इसके बाद ग्रामीणों व परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया। जहां, सभी घयलों का इलाज चल रहा है। वही इधर घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीक़त में जुट गई है।

You may have missed