November 13, 2024

पटना : बाढ़ राहत शिविर में दो पक्षों में खूनी झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे

पटना । दीदारगंज कटरा बाजार समिति परिसर में बने बाढ़ राहत शिविर में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जो खूनी संघर्ष में तबदील हो गई। इसमें कुर्सियां चली व लोगों ने एक-दूसरे को लाठी-डंडे बरसाए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

बाढ़ राहत शिविर में हुए खूनी झड़प में एक व्यक्ति का सिर फट गया जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। बता दें कि राघोपुर प्रखंड की मोहनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया शिव सागर राय व बर्तमान मुखिया मंटू सिंह ने मारपीट की। राघोपुर में बाढ़ आ गई है, जिससे बाढ़ पीड़ित बाजार समिति में आ गए हैं। राघोपुर के अंचल कार्यालय को भी बाजार समिति में शिफ्ट किया गया है।

अस्थायी अंचल कार्यालय में सारे अधिकारी बैठते हैं और सारे कार्य होते हैं। जहां जमकर मारपीट हुई है। घटना को लेकर पूर्व मुखिया शिव सागर राय ने बताया कि राघोपुर का प्रखंड कार्यालय को बाढ़ आने के बाद बाजार समिति में ही शिफ्ट किया गया है व हमारे पंचायत में भी बाढ़ है। जिसके बाद सीओ से नाव की मांग की थी, जिसका परमाना लेने के लिए आए थे।

इसी बीच दूसरा पक्ष बर्तमान मुखिया मंटू राय व उसके समर्थकों ने कार्यालय के बाहर ही हमारे पक्ष के लोगों को पीटा, जिसमें कई लोग घायल हो गए, जिनका इलाज निजी मेडिकल हॉल में कराया जा रहा है।

उधर, दूसरी ओर हंगामा शांत होने के बाद मोहनपुर के मुखिया विनय भूषण उर्फ मंटू ने कहा कि सूचना मिली थी कि चार नाव का परिचालन हो रहा है लेकिन जांच में नाव कहीं नहीं दिखी। परेशान लोगों के बीच इसी बात को लेकर हंगामा हुआ है।

उधर, मालसलामी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि नाव परिचालन को लेकर दोपहर में हुए विवाद के बाद वर्तमान व पूर्व मुखिया समर्थकों के बीच मारपीट हुई।

किसी पक्ष ने लिखित आवेदन नहीं दिया है। एसडीओ मुकेश रंजन ने बताया कि शिविर में राघोपुर दियारा के विभिन्न गांव के लगभग 200 लोग रह रहे हैं। यहां राघोपुर का प्रखंड कार्यालय भी काम कर रहा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed