धड़ाम की आवाज आई और सिर से बहने लगा खून, पटना में गोलीबारी में ऑटो सवार ज़ख़्मी
- फुलवारी बिस्किट फैक्ट्री के पास की घटना, ऑटो पर बैठकर अपने बेटे से मिलने जा रहे थे पीड़ित
बिहटा। ईएसआईसी अस्पताल बिहटा में खून से लथपथ पहुंचे बिक्रम अमवासिकरिया निवासी राम अयोध्या वर्मा को फुलवारी में बिस्किट फैक्ट्री के पास हुई गोलीबारी की घटना में गोली लगी है। राम अयोध्या वर्मा बताते हैँ की वो बिहटा के एक होटल में कार्य करते हैँ। ऑटो पर सवार होकर अपने बेटा रोहित से मिलने फुलवारी बाल्मीचक जा रहे थे तभी फुलवारी बिस्किट फैक्ट्री के पास जोरदार धामके की अवाज आई और कुछ ही देर में उसके सिर से खून बहने लगा। ऑटो के कुछ दूर आगे बढ़ने पर हमारे बगल में बैठे पेसेंजर ने खून निकलने की बात बताई। तथा ऑटो ड्राइवार से हमें जबरन अस्पताल भेजवाया। फुलवारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हालत गंभीर बताते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया था, लेकिन हमारे साथ में कोई दूसरा सहयोगी नही रहने के कारण एम्बुलेंस से मैं बिहटा आ गया। बाद में मुझे पता चला की फुलवारी में उसी जगह पर मर्डर हो गया गया है और मुझे भी गोली लगी है। दूसरी ओर ईएसआईसी के डाक्टरों ने भी उसे इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया है। हालाकी अस्पताल के डिन से आग्रह करने के बाद उन्होंने सीनियर सर्जन डॉ से जाँच करवाने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद ईएसआईसी अस्पताल में ही इलाज की जा रही है। परिजनों के द्वारा इसकी सूचना बिहटा थाना को दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वही इस संबंध में बिहटा थाना प्रभारी राज कुमार पाण्डेय ने बताया की घायल के सर में गंभीर चोट लगी हुई है। घायल से पूछ ताछ के बाद आगे की करवाई की जाएगी।