डीआरएम के साथ रेलकर्मचारियों ने कैंसर मरीजों के लिए किया रक्तदान

खगौल। गणतंत्र दिवस के मौके पर पूर्व मध्य रेल दानापुर मंडल अस्पताल और महावीर कैैंसर संस्थान, फुलवारीशरीफ के संयुक्त तत्वावधान में मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर के नेतृत्व में एडीआरएम रविश कुमार एवं अरविन्द रजक के साथ-साथ रेलवे अधिकारियों , कर्मचारियों, रेलवे संगठनों आदि के सदस्यों ने खास कर केंसर मरीजों के लिए रक्तदान किया। इस का शुभारम्भ स्वयं मंडल के डीआरएम श्री ठाकुर ने रक्तदान कर किया। डीआरएम श्री ठाकुर ने कहा कि रक्तदान महादान है। एक बार रक्तदान कर हम किसी जरुरत मंद चार लोगों को जीवन देते हैं, उस के जीवन और परिवार की खुशियाँ लौट आती है, इस से बड़ा जीवन में और क्या है। मैं खुद रक्तदान कर अपने कर्मचारियों को जागरूक करना चाहता हूँ। महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा शुभा ठाकुर ने कहा कि हम खास कर महिलाओं से अपील करते हैं कि इस महादान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें,और किसी की जान बचा कर , खुद पर गर्व कर सकते हैं। इस रक्तदान शिविर में महिला संगठन की आकांक्षा आर्या, सुरजीत सिंह, आशीष आर्या, डॉ.पीके मिश्र, डॉ.अरुण कुमार श्रीवास्तव,रेलवे संगठन के संजय मंडल आदि ने रक्तदान किया। इसमें रेलवे अस्पताल के डॉ. झुमा राय, डॉ. संध्याकिरण, डॉ. नीलाम, डॉ.आरयू हक़, डॉ.पीके मिश्र, डॉ.अरुण श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, मोनिका मजुमदार, गीता सिंह, शांता महतो, सीमा मेहरा, कुमार, जीसी सोरेन, मो. हमीम, राकेश कुमार, महावीर कैंसर अस्पताल के डॉ. अजीत कुमार, आरपी सिंह, प्रभात कुमार, शशि भूषण कुमार, विभूतिकृष्ण, रुपेश कुमार, ओलिना मरांडी, श्री निवास आदि ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया है।

3 thoughts on “डीआरएम के साथ रेलकर्मचारियों ने कैंसर मरीजों के लिए किया रक्तदान”
Comments are closed.