सम्पतचक में शोभा कुमारी ने वार्ड नं 31 मे किया आशीर्वाद मार्च, लोगो का मिला भरपूर समर्थन
फुलवारीशरीफ। सम्पतचक नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 31 सिरपतपुर मे रविवार को शिक्षित महिला प्रत्याशी शोभा कुमारी ने आशीर्वाद मार्च के दौरान लोगो के बिच जा कर आशीर्वाद मांगा। वार्ड पार्षद में महिला प्रत्याशी शोभा कुमारी ने बताई की हमारे वार्ड मे नली गली का बहुत समस्या है पहले उसे सुधारने का काम करेंगे। अगर हम चुनाव जीत कर आएँगे तो मेट्रिक व इंटर मे फर्स्ट डिवीज़न से पास सभी बिधार्थी को नगद 10000 दस हजार रुपया आगे की पढ़ाई के लिए दिया जायेगा। 31नं वार्ड मे किसी भी लड़की की शादी मे 5100 नगद आर्थिक सहयोग के रूप मे दिया जायेगा। किसी भी स्थिति मे वार्ड 31 के नागरिक की मृत्यु होने पर 5000 रुपया आर्थिक सहयोग के रूप मे दिया जायेगा। हमारे 31न0 वार्ड के लिए फ्री एम्बुलेंस की सुबिधा दिया जायेगा और सार्वजानिक शौचालय की ब्यबस्था किया जायेगा। वार्ड नम्बर 31 मे स्थित प्राथमिक विद्यालय को डिजिटल विद्यालय बनाने का काम करेंगे।