November 8, 2024

ECR : टोरी-लातेहार रेलखंड पर रेलवे ट्रैक पर बम विस्फोट से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

हाजीपुर। धनबाद मंडल के टोरी-लातेहार रेलखंड पररिचुगुटा-डेमू स्टेशनों के बीच किमी 206/25-27 के बीच शुक्रवार की रात्रि लगभग 12.50 बजे अप एवं डाउन लाइन पर तथाकथित बम विस्फोट के कारण रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। घटना की जांच की जा रही है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के उच्चाधिकारी, रेल सुरक्षा बल, स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं बरकाकाना से दुर्घटना राहत यान घटना स्थल पहुंचा तथा परिचालन की पुनर्बहाली हेतु युद्धस्तर पर कार्य करते हुए 08.45 बजे तक अप लाइन तथा अप एवं डाउन लाइन के ओ.एच.ई. को ठीक कर लिया गया। इसके पश्चात 10.15 बजे डाउन लाइन को भी परिचालन के लिए फिट कर लिया गया।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड पर चलने वाली 2 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है, वहीं 2 ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया गया। 20 नवंबर को सासाराम से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18639 सासाराम-रांची का परिचालन सोननगर-गढ़वा-टोरी के बदले परिवर्तित मार्ग वाया सोननगर-गया- कोडरमा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो-राजाबेरा-मुरी के रास्ते तथा 18 नवंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 08310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन गढ़वा-बरकाकाना के बदले परिवर्तित मार्ग वाया गया-कोडरमा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो-राजाबेरा होकर किया गया। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 03364 डेहरी आन सोन बरवाडीह स्पेशल एवं 03362 बरवाडीह-नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो स्पेशल का परिचालन रद्द किया गया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed