संपतचक मनोहरपुर कछुआरा में गरीबों के बीच कंबल का किया गया वितरण

फुलवारीशरीफ, (अजित)। पटना के संपतचक नगर परिषद वार्ड नंबर-7 मनोहरपुर कछुआरा गांव में कड़ाके की ठंढ के मद्देनजर सैंकड़ों गरीबों जरूरतमंदों के बीच समाजसेवी अरुण राय के तरफ से कंबल और चूड़ा वितरण किया गया। उन्होंने कहा की क्षमता वाले लोगों को ऐसे मौसम में गरीब परिवार के बीच जरूरत के समान को बांटना चाहिए। ईश्वर के प्रति भक्ति हेतु नहीं अपितु समाज में लोगों की मदद बड़ी सेवा है और लोगों को इससे प्रेरणा लेकर मदद को बढ़ावा देना चाहिए। इस मौके पर संपतचक वार्ड 7 के वार्ड पार्षद शशिकला देवी, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, अनीसाबाद के प्राचार्य प्रो सुरेंद्र प्रासाद, जगदेव राय, अर्जुन प्रसाद, ज्योतिष शर्मा,नरसिंह राय, पप्पू कुमार, शुभम प्रकाश ,अमन प्रकाश,रोहित भारती मौजूद थे।
