February 23, 2025

PATNA : पालीगंज में जातीय जनगणना को लोहार समाज ने किया विरोध

पटना। पालीगंज में जाति आधारित जनगणना को पालीगंज में गुरुवार को लोहार समाज के लोगो ने पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया है। जानकारी के अनुसार राज्य में हो रही जाती आधारित जनगणना को लेकर कई राजनीतिक दल व समाज के लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को पालीगंज में लोहार समाज के लोगो ने बिहटा बस स्टैंड में जमा हुए। जहां से पैदल मार्च करते हुए अनुमण्डल कार्यालय पहुंचे। जहां उनलोगों ने पालीगंज अनुमंडल पदाधाकारी रामचंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान लोहार समाज के लोगो ने बताया कि सरकार द्वारा लोहार जाती को कमार जाति के उप जाति में गिनती क्रम संख्या 13 पर कमार (लोहार, कर्मकार) दर्ज़ है। जबकि लोहार जाती का कमार जाति से किसी प्रकार का कोई संबंध नही है। जिसे देखते हुए लोहार समाज सरकार से मांग करती है की लोहार को मुलजाति का कोड आवंटित कर जातीय जन गणना कराई जाए। वही इस मौके पर एस चन्दन शर्मा, मुन्ना विश्वकर्मा, सूर्यनाथ विश्वकर्मा, शशि कुमार, राजेंद्र विश्वकर्मा गोपाल विश्वकर्मा, धनराज विश्वकर्मा, अशोक कुमार,धर्मेंद्र विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा व शनि कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

You may have missed