February 7, 2025

बिहार : पटना में ऑक्सीजन सिलेंडर के रेगुलेटर की कालाबाजारी, डीएसपी ने छापेमारी कर चार लोगों को पकड़ा

पटना। राजधानी पटना में ऑक्सीजन सिलेंडर के रेगुलेटर की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है। गुप्त सूचना के आधार पर पटना के राजीव नगर रोड नंबर 23 में डीएसपी भास्कर रंजन ने छापेमारी की। इस दौरान 42 पीस ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर की कालाबाजारी करते चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

कालाबाजारी के धंधे में शामिल ये लोग 700 रुपये के रेगुलेटर को आठ हजार रुपये में बेचते थे। इस बात की सूचना मिलने के बाद डीएसपी भास्कर रंजन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कालाबाजारी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाने में जुटी है।

You may have missed