February 22, 2025

ब्लैक डॉग की हत्या में कोबरा उर्फ विवेक समेत तीन का किस्तों में सरेंडर

पटना सिटी (आनंद केसरी)। आलमगंज थाना के डंका इमली में पिंटू गुप्ता उर्फ ब्लैक डॉग की हत्या उसके साथियों ने मिलकर कर दी थी। घटना 21 अक्टूबर की है। इस संबंध में पिता श्यामबाबू गुप्ता ने 7 लोगों को दर्ज कराए प्राथमिकी में नामजद कराया था। इसके बाद पुलिस लगातार नामजद लोगों को गिरफ्तार करने को छापामारी कर रही थी। इस बीच परेशान विवेक उर्फ विक्की उर्फ कोबरा ने पटना सिटी सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसकी पुष्टि करते एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया कि कोबरा अपराधी है और उस पर आलमगंज थाना में दो 460/14, 181/16 के अलावा सुल्तानगंज में 224/27, जक्कनपुर में 123/16, गांधी मैदान में 183/16, फुलवारीशरीफ में 210/16, एसके पूरी में 129/16, सचिवालय में 46/26, रूपसपुर 84/16 और कदमकुआं थाना में 206/16 मामला दर्ज है। ब्लैक डॉग की हत्या में नामजद दीपक उर्फ पगलवा और ललन गोप उर्फ लल्ला 26 अक्टूबर को कोर्ट में सरेंडर कर चुका है। राजेश उर्फ कजरी और विकास साव का भतीजा विकास भी अलग-अलग तारीख में सरेंडर कर चुका है। आलमगंज थाना के थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि 7 में से 5 ने पुलिस दबिश में कोर्ट में सरेंडर किया। अब इन सबों को रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया जाएगा।

You may have missed