पालीगंज व दुल्हिन बाजार में माले व किसान संगठनों ने मनाया काला दिवस, काला पट्टी बांधकर की नारेबाजी
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210526-WA0002-1024x576.jpg)
पालीगंज/दुल्हिन बाजार। अनुमंडल सह प्रखण्ड क्षेत्र के कई गांवों में माले, किसान मजदूर संयुक्त संघर्ष समिति व किसान संगठनों ने अपने मांगो को लेकर बुधवार को काला दिवस मनाया। छह माह पहले पूरे देश में सरकार की ओर से तीन कृषि कानून लागू किया गया। जिसको लेकर देश भर के कई किसान संगठनों ने आंदोलन शुरू कर दिया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
इस आंदोलन के छह माह पूरे होने पर बुधवार को किसान संगठनों के आह्वान पर पालीगंज व दुल्हिन बाजार में किसान मजदूर संयुक्त संघर्ष समिति, माले व किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उन कृषि कानूनों को किसान व जन विरोधी बताते हुए वापस लेने की मांग सरकार से कर रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने बांह व सिर पर काला पट्टी बांधकर सरकार विरोधी नारे भी लगा रहे थे।
मौके पर किसान मजदूर संयुक्त समिति के संयोजक डॉ. श्यामनन्दन शर्मा ने बताया कि जबतक सरकार उन कृषि कानूनों को वापस नही लेती है तबतक आंदोलन जारी रहेगी। मौके पर अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता मंगल प्रसाद, सीही पंचायत के मुखिया आशा देवी, सोनियामा पंचायत के पूर्व मुखिया विद्यानन्द बिहारी, पवन कुमार व अनन्त प्रसाद के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।