December 23, 2024

बिहार में महागठबंधन की सरकार पर बीजेपी का हमला, सुशील मोदी बोले- नीतीश होंगे केवल दिखावे के सीएम

  • तेजस्वी ही सरकार के असली मुख्यमंत्री होंगे, तेजस्वी जो कुछ कहेंगे वह नीतीश को करना होगा : सुशील मोदी

पटना। बिहार की राजनीति में आज का दिन बेहद खास रहा। बिहार की राजनीति के गेम चेंजर माने जाने वाले नीतीश कुमार ने आज पटना के राजभवन में आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सीएम नीतीश के साथ-साथ आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने भी बिहार के डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली है। वही अब नई सरकार के गठन के बाद जहां बिहार के मुख्यमंत्री आज शाम को नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक करने जा रहे हैं वही अब इस नई सरकार पर बीजेपी तथा उनके पार्टी के नेता पूरी तरह से हमलावर हो चुके हैं। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने महागठबंधन की सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश को केवल दिखावे का सीएम करार दिया है। सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नई सरकार में तेजस्वी यादव के पास नीतीश कुमार से कहीं ज्यादा ताकद होगी और उनका यह मानना है कि तेजस्वी ही सरकार के असली मुख्यमंत्री होंगे। तेजस्वी जो कुछ कहेंगे वह नीतीश कुमार को करना पड़ेगा। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार केवल दिखावे के मुख्यमंत्री होंगे। इतना ही नहीं सुशील मोदी ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को अब जनता से किए गए अपने वादे को पूरा करना चाहिए। चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किए गए थे उन वादों को पूरा करने का वक्त तेजस्वी के लिए आ गया है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में रोजगार को लेकर किए गए अपना पहला वादा जल्द से जल्द पूरा करें।

वही नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश बगैर कुछ बताएं बीजेपी का साथ छोड़ कर चले गए। उनकी यह राजनीति बेहद अवसरवादी लगती है। नीतीश कुमार से बीजेपी ने हर स्तर पर बातचीत की। सुशील मोदी ने कहा कि पार्टी के एक बड़े नेता ने नीतीश कुमार से ललन सिंह के बयान के बाद फोन पर बातचीत की थी। उन्होंने पूछा था कि क्या गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है, जेडीयू को कोई समस्या तो नहीं है लेकिन नीतीश कुमार ने बीजेपी के बड़े नेता को केवल इतना कहा कि जैसे बीजेपी में गिरिराज सिंह बयान देते रहते हैं, ललन सिंह भी वैसे ही बयान देते रहते हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed