पंजाब में ‘आप’ की जीत पर बीजेपी का हमला, संजय जयसवाल बोले- झूठे सपने दिखाने एक साल में होंगे बेनकाब
पटना। देश के 5 राज्यों मणिपुर, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब में चुनाव के नतीजे आने शुरू हो चुके हैं। इसमें पंजाब को छोड़ सभी राज्यों में बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है, लेकिन पंजाब में दूर-दूर तक बीजेपी लड़ाई में शामिल नहीं है। इस पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठे सपने दिखाने वाली आम आदमी पार्टी भले ही पंजाब की सत्ता में आ रही हो। एक साल के भीतर बेनकाब हो जाएगी। आने वाले समय में भारत के हर राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होगी।
जायसवाल ने उत्तर प्रदेश के नतीजे पर कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना जैसे विपरीत परिस्थिति में गरीबों का ख्याल रखा। ये उसका ही रिजल्ट है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग EVM पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उनको ये देखना चाहिए कि पंजाब, बंगाल, केरल में किस चीज से चुनाव होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यूपी चुनाव का असर बिहार में नहीं पड़ेगा। बिहार में एनडीए पहले भी मजबूत थी और आगे भी मजबूत रहेगी। मंत्री मुकेश साहनी के सवाल पर कहा कि उनसे ही पूछिए क्यों नहीं लड़ाई में दिखे। इसका बेहतर जवाब वहीं दे पाएंगे।