विपक्षी एकता की बैठक पर भाजपा का हमला, रविशंकर प्रसाद ने कहा- कुर्सी की मोह में हुई थी विपक्षी दलों की महाबैठक
पटना। 23 जून को राजधानी पटना में हुए विपक्षी एकता की बैठक को 4 दिन बीत गए हैं। लेकिन, विपक्षी एकता की बैठक को लेकर अभी भी सियासत गर्म है। वही आज राजधानी पटना के वार्ड संख्या 22 में हुए ‘अपना बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेता व भारत सरकार के पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने बंगाल की CM ममता बनर्जी से यह सवाल पूछा है कि पटना में तो आप CPI व CPM के साथ बैठी थी। उस समय क्यों नहीं पूछा कि CPI और CPM भाजपा के भाई हैं। इसके अलावा उन्होंने विपक्ष की हुई बैठक पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि कुर्सी की लालच में पटना में जितने भी नेता आए थे। उन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आइना दिखाया है। कुर्सी की लालच में पटना में हुई विपक्षी एकता की बैठक में जितने भी नेता आए थे। सभी भ्रष्टाचारी, सजायाफ्ता, जनता से पैसे लूटने वाले और उनके साथ खड़े रहने वाले लोग आए थे। जिनको प्रधानमंत्री मोदी जी ने आज जनता के सामने उनकी असलियत बताई है। वही इसके अलावा पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह भी कहा कि जितने भी नेता आए थे। बैठक में वे खुद में तू-तू, मैं-मैं कर रहे हैं। वही उधर, कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि ममता बनर्जी की पार्टी भ्रष्ट है। इधर, अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस कह रही है कि वे भाजपा के साथ हैं। आप सभी तू-तू, मैं-मैं कीजिए, जनता जानती है कि कौन क्या है। वही इसके अलावा रविशंकर प्रसाद ने आज के कार्यक्रम में हुए 3 तलाक के मुद्दे पर कहा कि उन्हें खुशी है कि 3 तलाक वाले कानून को पास करने का मौका मिला था। यह एक ऐतिहासिक फैसला था। जिसका वे हिस्सा बने थे।