February 22, 2025

पोस्टर में घोड़े पर बैठकर लालू से आगे निकलना चाहते हैं तेजस्वी-प्रभाकर मिश्र

>>लालू ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में की भैंस की सवारी,राजद में चापलूसी चरम पर-प्रभाकर 

>>भाजपा प्रवक्ता ने तेजस्वी के घोड़े वाले पोस्टर पर कसा तंज

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को घोड़े पर बैठे दिखाये जाने वाले पोस्टर पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद से आगे निकलने की होड़ में हैं, उनके पिताजी भैंस पर बैठते थे और तेजस्वी की चापलूसी करने वाले राजद कार्यकर्ता उन्हें घोड़े पर दिखा रहे हैं। लेकिन, कार्यकर्ता के इस चापलूसी वाले बैनर से राजद का वोट बिगड़ सकता है। क्योंकि, जब लालू को उनके समर्थक भैंस पर देखना पसंद करते हैं, तब तेजस्वी को घोड़े पर वे कभी स्वीकार नहीं कर सकते।
भाजपा प्रवक्ता मिश्र ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि असल में राजद में चापलूसी चरम पर है। हर कार्यकर्ता लालू परिवार के किसी न किसी व्यक्ति को पकड़े हुए है।‌ कोई लालू की सेवा-टहल में लगा है, तो कोई तेजस्वी की चापलूसी में बैनर-पोस्टर लगा रहा है, तो कोई तेज प्रताप को साष्टांग दंडवत कर रहा है। राबड़ी देवी से लेकर मीसा भारती और रोहणी आचार्य की चापलूसी करनेवालों के अलग-अलग गुट हैं।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता तेजस्वी को घोड़े पर बैठाएं या भैंस पर। कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। नौंवी फेल तेजस्वी यादव को जनता बिहार की कमान कभी नहीं सोंपेगी। जल्द की तेजस्वी राजनीति के बियाबान में चले जाएंगे।

You may have missed