होली पर बिहार में नौकरियों की बौछार, तेजस्वी के झूठे दावों की खुली पोल : प्रभाकर मिश्र

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार में नौकरी और रोजगार का स्वर्णिम काल चल रहा है। एनडीए सरकार में नौकरियों की बहार है। इस बार बिहार में होली पर नौकरियों की बौछार हो रही है। मिश्र ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि युवाओं को नौकरी और रोजी-रोजगार प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को शिक्षक अभ्यर्थियों को होली गिफ्ट दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बीपीएससी से तीसरे चरण की बहाली में चयनित 51,389 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। श्री मिश्र ने कहा कि एनडीए की सरकार ने नियुक्ति पत्र प्रदान करने में रिकॉर्ड स्थापित किया है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का कोई युवा बेरोजगार न रहे। यह लक्ष्य शीघ्र ही हासिल कर लिया जाएगा। एक तरफ नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षक अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशियों के रंग हैं, वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विपक्षी दलों के नेताओं के चेहरे के रंग उड़ गये हैं। असल में विपक्षी दलों के नेताओं ने सिर्फ युवाओं को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन, बिहार के युवा हर फरेबी को पहचानते हैं। नौकरी देने के झूठे दावे करनेवाले तेजस्वी यादव की पोल अब खुल चुकी है। आलम यह है कि बिहार के युवा तेजस्वी यादव का चेहरा देखना नहीं चाहते।
