भीम संसद सिर्फ चुनावी ढकोसला,भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र का दावा-जदयू में बड़ी टूट तय
>>जदयू के ताबूत की आखिरी कील साबित होगा भीम संसद
पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि ‘भीम संसद’ कार्यक्रम जदयू का सिर्फ चुनावी ढकोसला है। इसमें दलितों के हित का कोई एजेंडा नहीं है।
श्री मिश्र ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री एक तरफ सदन में दलितों के शीर्ष नेता पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को अपमानित करते हैं और दूसरी तरफ, उसकी राजनीतिक क्षतिपूर्ति के लिए जदयू ‘भीम संसद’ का आयोजन कर दलितों की पीठ पोंछने का ढोंग करता है। मुंह में राम बगल में छूरी की नीति कबतक ? सूबे का दलित समाज जदयू के पाखंड को पूरी तरह समझ गया और आने वाले दिनों में मजा चखायेगा।
श्री मिश्र ने कहा कि यह चिरंतन सत्य है कि जो जैसा करता है, वह वैसा ही पाता है। जदयू ने दलितों को ठगने के लिए भीम संसद का आयोजन किया, वहीं इसी आयोजन से जदयू को दो-फाड़ होना तय हो गया। ‘भीम संसद’ के पोस्टर से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम गायब है। यह जदयू की बड़ी टूट का आईना है। ‘भीम संसद’ जदयू के ताबूत की आखिरी कील साबित होगा।