December 23, 2024

छपरा शराबकांड के विरोध में विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे बीजेपी विधानमंडल के नेता, कहा- जारी रहेगा आंदोलन

  • सरकार को हर हाल में पीड़ित परिवारों को मुआवजा देना होगा : विजय सिन्हा

पटना। बिहार के छपरा में जहां एक ओर जहरीली शराब ने मौत का तांडव मचाया वहीं अब यह शराबकांड का मामला राज्य के साथ-साथ देश में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। बीते दिनों बिहार में छपरा शराब के कारण हुई मौत का मुद्दा लोकसभा में उठा वही बुधवार को बीजेपी ने सरकार को घेरने के लिए विधानसभा परिसर में धरना दिया। इस दौरान विधानसभा और विधान परिषद के कई नेता मौजूद रहे। बीजेपी के दल की अगुवाई बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा कर रहे थे। छपरा में जहरीली शराब पीने से 80 से अधिक लोग बेमौत मारे गए हैं हालांकि सरकारी आंकडों के मुताबिक सिर्फ 42 लोगों के मौत की बात कही जा रही है। विपक्षी दल बीजेपी के साथ साथ सरकार के सहयोगी दल भी मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार ने मुआवजा देने से सीधे तौर पर इनकार कर दिया है। बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में आवाज बुलंद करने के बाद बीजेपी मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को राज्य में धरना दिया। वही पटना में बीजेपी के तमाम बड़े नेता विधानमंडल के समक्ष धरना पर बैठ गए और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर की। बीजेपी नेताओं ने कहा है कि नीतीश कुमार को हर हाल में पीड़ित परिवारों को मुआवजा देना होगा।
अहंकारी सरकार विधायिका की आवाज को दबा नहीं सकती : विजय सिन्हा
वही विधानमंडल के समक्ष धरना पर बैठे बीजेपी नेताओं की मांग है कि सरकार पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दे। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार की अहंकारी सरकार विधायिका की आवाज को दबा नहीं सकती है। सरकार को हर हाल में शराबकांड के पीड़ितों को मुआवजा देना होगा और इसकी न्यायिक जांच करानी होगी। वहीं पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा है कि 100 से अधिक लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई, राज्य में इससे बड़ी कोई आपदा नहीं हो सकती है। बच्चे अनाथ हो गए और सैकड़ों महिलाएं बेवा हो गई लेकिन नीतीश कुमार को उनके प्रति थोड़ी भी संवेदना नहीं है, जिसका कारण है कि पूरा बिहार नीतीश कुमार को एक अपराधी की तरह देख रहा है।
उन बच्चों का क्या कसूर है जो अनाथ हो गए, सरकार जबाब दे : हरिभूषण ठाकुर
वहीं बीजेपी विधायक हरिभूषण बचोल ने कहा कि लोक कल्याणकारी राज्य बिहार में उन बच्चों का क्या कसूर है जो अनाथ हो गए, उन महिलाओं का क्या कसूर है जो विधवा हो गई हैं। बार बार मांग करने के बावजूद सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंग रहा है। नीतीश कुमार की सरकार शराब बेचने वालों का संरक्षण कर रही है और कहती है कि जो पिएगा वो मरेगा। उन्होंने कहा कि आरजेडी के एमएलसी ने यह बात कह दी है कि खुद तेजस्वी यादव प्रतिदिन शराब पीते हैं। नीतीश कुमार को चाहिए कि वे केस चलाकर तेजस्वी यादव को गिरफ्तार कराएं। उन्होंने कहा कि जबतक सरकार मृतक के परिजनों को मुआवजा नहीं देती है उनका आंदोलन जारी रहेगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed