बिहार एमएलसी चुनाव : 7 सीटों पर हो रहे चुनाव में बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की सूचि, हरि साहनी और अनिल शर्मा को मिला टिकट
पटना। बिहार में विधान परिषद की सात सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को बीजेपी ने अपने दो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। बीजेपी ने अनिल शर्मा और हरी साहनी को विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है। संजय मयूख ने इसकी जानकारी दी है। बीजेपी ने एमएलसी चुनाव के लिए हरि साहनी और अनिल शर्मा को टिकट दिया है। हरि साहनी दरभंगा के रहने वाले हैं और अनिल शर्मा जहानाबाद के रहने वाले हैं, कल जेडीयू प्रत्याशियों के साथ ही बीजेपी के दोनों प्रत्याशी भी नामांकन करेंगे। इससे पहले मंगलवार को जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि पार्टी की तरफ से अफाक अहमद खान और रविंद्र सिंह को पार्टी ने विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है। बीजेपी और जदयू के उम्मीदवार कल यानी गुरुवार को नामांकन करेंगे।
वहीं महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सभी तीनों प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भर दिया है। इससे पहले जेडीयू के बिहार अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मंगलवार को विधानपरिषद चुनाव के लिए पार्टी के 2 प्रत्याशियों का ऐलान किया। उन्होंने अफाक अहमद और रविंद्र सिंह को पार्टी का प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है। जेडीयू के दोनों प्रत्याशी बुधवार को पर्चा दाखिल करेंगे। अफाक अहमद वर्तमान में राष्ट्रीय महासचिव हैं और जेडीयू राष्ट्रीय मुख्यालय प्रभारी हैं। वहीं रविन्द्र सिंह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। वहीं राजद के तीन उम्मीदवार मुन्नी रजक, युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब और अशोक कुमार पांडेय सभी तीनों प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भर दिया है। जानकारी के अनुसार, बिहार विधान परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 75 है, जिनमें विधायकों द्वारा निर्वाचित किए जाने वाले सदस्यों की संख्या 27 है। वही इन 27 में से सात सीटें 21 जुलाई को खाली हो रही हैं। बिहार विधान परिषद की सात सीटों पर 20 जून को मतदान होगा।