November 8, 2024

भाजपा सांसद बोले, देश के तेज विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी, जानें फिर क्या कहा

पटना । भाजपा सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष अजय निषाद ने देश के तेज विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है। सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार पहले गरीब व अशिक्षित लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाए व दो बच्चे ही रखने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करे।

इस नीति पर चलने वाले को ही पीएम आवास योजना जैसी योजनाओं का लाभ मिले। देश के विकास के लिए यह जरूरी कदम है व उत्तर प्रदेश में इसके लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। ऐसे ही कदमों की आवश्यकता देश के विकास के लिए है।

विदित हो कि एक दिन पहले संवाददाता सम्मेलन कर भाजपा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को असंतोषजनक बताते हुए कहा था कि एनडीए पार्ट वन जैसी स्थिाति एनडीए पार्ट टू में नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि देशहित में जो अच्छा है, उसका अनुपालन होना चाहिए। अपनी कमियों का निरीक्षण होना चाहिए।

दरअसल, बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी सांसद ने एक मामले की याचिका में कहा कि बिहार में कानून का राज नहीं पुलिस का राज है।

इसको लेकर भाजपा सांसद से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि बिहार में 2005 से ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार है।

लॉ एन आर्डर जितना अच्छा होना चाहिए उतना अच्छा तो नहीं ही है और सुशासन का जो राज दिखना चाहिए, अभी नहीं दिख रहा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed