विधायक के चचेरे भाई की ट्रेन से कटकर मौत

बाढ़। बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय हाहाकार मच गई, जब एक व्यक्ति ट्रेन से उतरने के क्रम में पटरी के नीचे आ गया और उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। रेल थाना द्वारा जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि 22 वर्षीय मृत युवक बख्तियारपुर के वर्तमान विधायक रणवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के चचेरे भाई हैं। मृतक तिलैया पैसेंजर ट्रेन से उतर कर अपने घर जाने वाला था। चचेरे भाई की ट्रेन से कटकर मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों के साथ विधायक भी घटनास्थल पर पहुंच गए। विशेष जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है।
