कुशवाहा को कमजोर करने के लिए बीजेपी ने पवन सिंह को लड़ाया, चिराग भी अपना चुनाव हारेंगे : तेजस्वी यादव

पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर एक-एक कर एनडीए उम्मीदवारों पर जमकर तंज कसा। उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा से लेकर चिराग पासवान तक सभी को अपने निशाने पर लिया। उनके इस बयान के बाद से राजनीतिक भूचाल आ गया है। दरअसल, काराकाट लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पवन सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जिसको लेकर बिहार में खूब सियासत हो रही है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह उनका मामला है इस पर हम क्या कहें। लेकिन जिस तरह की स्थिति करकट में बनी हुई है, आप समझ लीजिए कि बीजेपी ने साजिश करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिखावे के लिए पवन सिंह को निष्कासित किया हैं। आप समझ लीजिए कि उनका गेम क्या है। वह चाहते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा चुनाव नहीं जीते, यह बात स्पष्ट हो चुका है। तेजस्वी ने कहा की बीजेपी ने साजिश के तहत उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए पवन सिंह को चुनाव लड़वाया है। इसके अलावा उन्होंने चिराग पासवान को हार का मुबारकबाद भी दिया है। वहीं, जब तेजस्वी से सवाल किया गया कि चिराग पासवान दावा कर रहे हैं कि 300 से ज्यादा सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत हो चुकी है तो उन्होंने कहा कि परिणाम आने दीजिए तब पता चल जाएगा कि कितने सीटों पर किसकी जीत हुई है। दावा तो सभी लोग करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं चिराग को हार की मुबारकबाद देता हूं।
