बीजेपी ने लॉन्च किया चुनावी वीडियो सॉन्ग, प्रदेश अध्यक्ष बोले- इसमें भारत के विकास की गाथा, सभी लोगों को सुनना चाहिए

पटना। बीजेपी ने बुधवार को अपना चुनावी वीडियो सॉन्ग लॉन्च किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने चाणक्य होटल स्थित मीडिया सेंटर में वीडियो सॉन्ग को रिलीज किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों और बिहार के विकास की गाथा दिखाई गई है। चुनावी वीडियो सॉन्ग रिलीज करते हुए सम्राट चौधरी ने बताया कि इस वीडियो के जरिए लोगों को जानकारी दी गई है। यह बताने की कोशिश है कि प्रधानमंत्री ने बिहार सहित पूरे देश भर में कितना काम किया है। बिहार का विकास एनडीए की सरकार में जिस तरह हुआ। उतना पहले कभी नहीं हुआ है। 400 पार सीकी बात कहीं जा रही है तो वह सीट जनता कैसे देगी। इस वीडियो के जरिए समझा जा सकता है।

You may have missed