December 23, 2024

कुढ़नी उपचुनाव में बीजेपी को मिली जीत, कड़े मुकाबले में केदार गुप्ता ने मनोज कुशवाहा को 3645 वोटों से हराया

  • बीजेपी के आगे काम नहीं आई चाचा भतीजा की जोड़ी, वीआईपी के नीलाम कुमार वोट काटकर बने गेम चेंजर

पटना। बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू थी। सभी राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को जीत मिली है। कांटे की टक्कर के बीच जदयू प्रत्याशी हार गये। कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव बीजेपी ने जीत लिया है। बीजेपी के केदार गुप्ता ने जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 3645 वोटों से मात दी है। हालांकि, औपचारिक ऐलान बाकी है। बीजेपी उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने इस सीट पर जीत हासिल कर ली है। उन्होंने जेडीयू को 3645 वोटों से मात दे दी है और वे खुद इस सीट के किंग बन चुके हैं। चुनाव के साथ-साथ मतगणना का दिन भी काफी दिलचस्प रहा। शुरूआती दौर में बीजेपी ने बढ़त बनाए रखी लेकिन बाद में ऐसा लग रहा था जैसे ये सीट बीजेपी से काफी दूर चली गई। आखिरकार बीजेपी ने इस सीट पर कब्ज़ा जमा लिया है। ये चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए भी बड़ा झटका है। बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है और अब बिहार से एक और विधायक पार्टी से जुड़ गए हैं।

बता दे की बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। आज यानी 8 दिसम्बर का दिन बीजेपी के लिए यादगार रहेगा। कुढ़नी उपचुनाव का परिणाम अब सामने अ चूका है और बीजेपी ने इस सीट पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है। इस सीट पर बीजेपी ने अपना जलवा दिखा दिया है। कुढ़नी के चुनावी मैदान में बीजेपी और जेडीयू के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। वीआईपी और AIMIM ने भी इस सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन दोनों ही पार्टियों की हालत खराब हो गई। बीजेपी की तरफ से केदार प्रसाद गुप्ता को चुनावी मैदान में उतारा गया, जबकि महागठबंधन से जेडीयू की सीट पर मनोज कुशवाहा उम्मीदवार थे। केदार गुप्ता और मनोज कुशवाहा दोनों ही पूर्व मुखिया होने के साथ साथ विधायक रह चुके हैं। वीआईपी की बात करें तो भूमिहार कार्ड खेलते हुए पार्टी ने नीलाभ कुमार को उम्मीदवार बनाया था। जबकि AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और जेडीयू के साथ बड़ा दाव खेलते हुए जिला पार्षद गुलाम मुर्तजा अंसारी को मैदान में उतारा था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed