February 8, 2025

सीतलकुची सीट पर भाजपा ने हासिल की बड़ी बढ़त, यहां वोटिंग के दिन हुई थी पांच लोगों की मौत

सेंट्रल डेस्क । पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में सीतलकुची सीट की मतगणना में बीजेपी ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। यह वही सीट है जहां 10 अप्रैल को मतदान के दौरान हुई खूनी हिंसा में पांच लोगों की मौत गई थी।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, यहां से बीजेपी उम्मीदवार बरेन चंद्र बरमन को अभी तक 39 हजार 591 वोट मिल चुके हैं तो वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी टीएमसी उम्मीदवार पार्थ प्रतिम रे को 30 हजार 910 वोट मिले हैं। मारे गए पांच लोगों में से 4 लोगों की जान सीआईएसएफ की फायरिंग में गई थी।

सिलीगुड़ी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना को ‘नरसंहार’ बताया था और दावा किया था कि सीआईएसएफ के जवानों ने मृतकों को ‘सीने या गर्दन’ में गोली मारी थी।

You may have missed