बिहार में नाइट कर्फ्यू लगाने का भाजपा ने किया विरोध, जानें प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने क्या कहा
पटना । बिहार में कोरोना संकट से निपटने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाए जाने पर भाजपा और जदयू में ठन गई है। सरकार के इस फैसले का भाजपा ने खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार की शाम प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार के फैसले पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि बिहार सरकार ने बहुत सारे फैसले लिए हैं जो आज की परिस्थिति में बहुत अनिवार्य हैं। उन्होंने कहा कि मुझे एक बात समझ में नहीं आ रही कि नाइट कर्फ्यू लगाने से करोना वायरस का प्रसार कैसे बंद होगा। अगर कोरोना वायरस के प्रसार को वाकई रोकना है तो हमें हर हालत में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक की बंदी करनी ही होगी। घरों में बंद इन 62 घंटों में लोगों को अपनी बीमारी का पता चल सकेगा और उनके बाहर नहीं निकलने के कारण बीमारी के प्रसार को रोकने में कुछ मदद अवश्य मिलेगी।
वैसे कोरोना प्रसार को रोकने की महाराष्ट्र में सर्वोत्तम स्थिति यही रहती कि 4 दिन रोजगार और 3 दिन की बंदी। बिहार में अभी इसकी जरूरत नहीं है पर अगर हम हफ्ते में 2 दिन कड़ाई से कर्फ्यू नहीं लगा पाए तो हमारी स्थिति भी महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ जैसी हो सकती है।