December 27, 2024

बीजेपी विधायक के अचानक निधन से शोक की लहर

अमृतवर्षाः विधायक सह पूर्व मंत्री पटेल कुमार वर्मा के निधन से बीजेपी मेें शोक की लहर है। लखीमपुर खीरी जिले की निघासन विधानसभा सीट से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री पटेल राम कुमार वर्मा का रविवार को लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे। भाजपा जिलाध्यक्ष शरद वाजपेयी ने बताया कि वर्मा पिछले काफी समय से बीमार थे और रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। मुहम्मदी तहसील स्थित उनके पैतृक गांव ओदरहा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्मा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक समर्पित जनप्रतिनिधि थे और वह अपने क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा सजग रहते थे। उनके निधन से भाजपा ने एक कर्मठ नेता खो दिया है। वर्मा वर्ष 1991 में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री तथा 1997 में सहकारिता मंत्री थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed