पटना के मुसल्लहपुर हाट तथा कौशल नगर पहुंचे बिट्टू सिंह, जनता से मांगा जीत का आशीर्वाद
पटना। राजधानी पटना के मुसल्लहपुर हाट में भावी मेयर प्रत्याशी तथा कद्दावर समाजसेवी रितेश रंजन और बिट्टू सिंह का भव्य स्वागत हुआ। स्थानीय हाल में आयोजित कार्यक्रम में बिट्टू सिंह स्थानीय लोगों के बीच राजधानी के सर्वांगीण विकास के मुद्दे पर बैठक करने पहुंचे थे। पटना नगर निगम के मेयर पद के लिए चुनावी दंगल में उतरने के पूर्व बिट्टू सिंह क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में मुसल्लहपुर हाट के राज बैंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी बिट्टू सिंह ने आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि राजधानी पटना का सर्वांगीण विकास ही उनका प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पटना को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाना, पटना के नागरिकों को आवश्यक नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि राजधानी के विकास के लिए वे मेयर के चुनाव में उतरने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि पटना की जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। मुसल्लहपुर हाट में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद प्रत्याशी आदि मेहता, राहुल कुमार, रवि कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। खास बात तो यह थी कि राज बैंकट हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम नागरिक पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों ने भी पटना नगर निगम को लेकर अपने मंतव्य को व्यक्त किया। इसी क्रम में राजधानी पटना के प्रमुख स्लम कॉलोनियों में एक समझे जाने वाले कौशल नगर में भी समाजसेवी बिट्टू सिंह ने पहुंचकर वहां के लोगों के बीच उपस्थित होकर उनका हाल जाना। उनकी कठिन परिस्थितियों से रूबरू हुए कौशल नगर में आम लोगों के बीच पहुंचकर समाजसेवी रितेश रंजन उर्फ बिट्टू सिंह ने लोगों को बताया कि अपने वोट के ताकत के सही इस्तेमाल करके वे अपने जीवन स्तर को सुधार सकते हैं। इतना ही नहीं, अपने कॉलोनी की भी विकास की रूपरेखा तैयार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कौशल नगर के निवासी मेयर के चुनाव में धरातल की समझ रखकर विकास करने वाले जनप्रतिनिधि को चुनती है तो निश्चित तौर पर आने वाले समय में कौशल नगर का कायाकल्प हो जाएगा। उन्होंने मेयर चुनाव के लिए कौशल नगर के निवासियों का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि अगर मुझे आशीर्वाद के साथ मौका दिया गया तो कौशल नगर के विकास के लिए ग्राउंड स्तर पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजधानी के लगभग सभी इलाकों के हालात कि उनको जमीनी समझ है। वे लोक लुभावनी वादे कर मैदान में नहीं उतर रहे हैं।बल्कि जमीनी स्तर पर विकास की योजनाओं को स्थापित करने के लिए उन्हें जनता का आशीर्वाद चाहिए। कौशल नगर के लोगों ने मेयर प्रत्याशी रितेश रंजन और बिट्टू सिंह को बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आशीर्वाद दिया। इस हेतु प्रत्याशी ने भी आभार जताया।