सीएम नीतीश ने 250 करोड़ की लागत से बने बिस्कुट फैक्ट्री का किया उद्घाटन, फूड प्रोसेसिंग यूनिट का लिया जायजा
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन दिनों एक्शन मोड में है। पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार की तबीयत खराब थी जिससे वह किसी कार्य में शामिल नहीं हो पा रहे थे। वहीं तबीयत ठीक होते ही सीएम एक्शन में आ गए हैं और लगातार राज्यों का दौरा कर उन्हें कई सौगात दे रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को सीएम बिहटा स्थित ब्रिटानिया बिस्कुट फैक्ट्री का उद्घाटन किया। सीएम नीतीश के उद्घाटन के बाद इलाके के लोगों में खुशी की लहर है। ब्रिटानिया बिस्कुट फैक्ट्री के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ , मनेर विधानसभा पूर्व विधायक सूर्यदेव त्यागी भी मौजूद थे। ब्रिटानिया बिस्कुट फैक्ट्री के उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औद्योगिक क्षेत्र की कई कंपनियों का मुआयना भी किया। दरअसल, सीएम ने बिहटा के सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी कम्पनी की फूड प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन किया। इस कंपनी के लिए 250 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। साथ ही बिहटा के सिकंदरपुर में प्लग एंड प्ले शेड का भी मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया। वही इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया के कर्मियों से दूरी बनाए रखी। मीडिया के द्वारा पूछे गए सवालों पर मुख्यमंत्री ने केवल हाथ हिलाकर इशारा किया और उनका अभिवादन कर वह अपनी सरकारी गाड़ी में बैठकर आगे निकल गए। सीएम के दौरे को लेकर इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बिस्कुट फैक्ट्री के उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औद्योगिक क्षेत्र की कई अन्य कंपनियों का मुआयना भी किया। करोड़ों की लागत से बनी बिस्किट फैक्ट्री के लिए सिकंदरपुर में 30 एकड़ जमीन दी गयी है। उद्घाटन के बाद आज से फैक्ट्री में उत्पादन शुरू हो गया।