December 21, 2024

5 जुलाई को लोजपा (रा) धूमधाम से मनाएगी हाजीपुर में स्व. रामविलास पासवान की जयंती

पटना। लोजपा (रा) के संस्थापक पद्म भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान जी जयंती समारोह आगामी 5 जुलाई को हाजीपुर में हर्षोल्लास के साथ भव्य रूप में पार्टी द्वारा मनाई जाएगी। वही इस जयंती को लेकर पार्टी के वैशाली जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हाजीपुर स्थित परिसदन में बैठक आयोजित की गई। वही इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की उपस्थिति में परम श्रद्धेय स्वर्गीय पासवान जी की जयंती को हर्षोल्लास के साथ भव्य रूप में मनाने की तैयारी को लेकर वृहद चर्चा की गई। उक्त जयंती समारोह के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान जी उपस्थित होंगे। वही इस जयंती समारोह कार्यक्रम को लेकर पार्टी के नेताओं और सभी पदाधिकारियों ने हाजीपुर को तोरणद्वार और पोस्टरों से पाटने का संकल्प लिया है। वही पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि जैसा कि सर्वविदित है कि पार्टी के दिवंगत नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान जी का देश के सभी दलों के नेताओं से मधुर संबंध रहे है और वे दलगत भावनाओं से ऊपर जीवनपर्यंत हमेशा अपने संबंधों का विस्तार करते रहे हैं। इसलिए उनकी जयंती समारोह के अवसर पर अन्य दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा की वे 5 दशकों के सक्रिय राजनीतिक जीवन में जाति-पाती, वर्ग-भेद की राजनीति से ऊपर सभी वर्गों के मुखर हस्ताक्षर और जनप्रिय नेता थे। इसलिए ऐसे लोकप्रिय दिवंगत नेता की जयंती के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रदेश के कोने-कोने से उनके चाहने वाले प्रशंसक और उनकी नीतियों और सिद्धांतों में आस्था रखने वाले लोग हजारों की संख्या में उपस्थित होंगे। आगे भट्ट ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक अच्युतानंद सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, अशरफ अंसारी, संजय सिंह, नरेश प्रसाद सिंह, पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट, अनुपम पासवान, प्रो। संगीता सिंह, अमित किशोर सिन्हा, पिंटू चौधरी, मुकेश पासवान, विनय कुमार सिंह, संजय चौधरी, अवधेश प्रसाद ने संबोधित किया जबकि प्रकाश कुशवाहा, दिनेश पासवान, कुंदन पासवान, राजकुमार पासवान, संतोष कुमार, रणविजय चौरसिया, राजकुमार गुप्ता, गीता देवी, गुड्डू जायसवाल, संजय पासवान, श्रीकांत पासवान समेत पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed