कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाई गई पूर्व केन्द्रीय मंत्री ललित नारायण मिश्र की 102वीं जयंती
पटना। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ललित नारायण मिश्र की 102वीं जयन्ती मनायी गयी। वही इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि ललित बाबू विकास पुरूष थे। उन्होंने आगे कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के सदस्य के रूप में उन्होंने स्वतंत्रता से पहले उपेक्षित कोशी एवं मिथिला क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये अनेक कार्यक्रम चलाये। ललित बाबू के प्रयास से मिथिला पेंटिंग को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति और स्थान मिला। रेल व सड़क मार्ग के विकास के लिये ललित बाबू ने कोशी एवं मिथिलांचल क्षेत्र में कई योजनाएँ कार्यान्वित कीं। उन्होंने आगे कहा कि आज कृतज्ञ राष्ट्र, ललित बाबू के योगदान को स्मरण कर, उनकी स्मृति को शत-शत नमन करती है। वही इस अवसर पर डॉ. हरखू झा, लाल बाबू लाल, ब्रजेश प्रसाद मुनन, निर्मल वर्मा, डॉ. संजय यादव, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. विनोद यादव, राजेश मिश्रा, उमेश कुमार राम, अरविन्द लाल रजक, मंजीत आनंद साहू,उदय शंकर पटेल, मृणाल अनामय, राज छविराज, राजेन्द्र चैधरी, नीतू सिंह निषाद, निधि पाण्डेय, सुदय शर्मा, मो. शाहनवाज,गोरख नाथ, किशोर कुमार, शर्मानन्द पाण्डेय, दशरथ प्रसाद केसरी व उपस्थित नेताओं ने भी ललित बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।