February 5, 2025

24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर जी की 100 वीं जयंती पर को पटना में उमड़ेगा जनसैलाब : राजीव रंजन

पटना। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा कि आगामी 24 जनवरी को पटना में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 100 वीं जयंती कार्यक्रम को लेकर जनता में गजब का उत्साह व्याप्त है। लोगों को निमन्त्रण पहुंचा रहे जदयू कार्यकर्ताओं का लोग दिलखोल कर स्वागत कर रहे हैं। अपने जननायक को श्रद्धांजलि देने के इस दिन बिहार के कोने कोने से लोग पटना पहुंचने वाले हैं। उन्होंने आगे कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी ऐसे राजनेता थे जो लोगों के दिलों में आज भी बसते हैं। समाज का ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो उनके किये कामों से लाभान्वित नहीं हुआ हो। यह कर्पूरी ठाकुर ही थे जिन्होंने साल 1971 में मुख्यमंत्री बनने पर किसानों को बड़ी राहत देते हुए गैर-लाभकारी जमीन पर मालगुजारी टैक्स को खत्म कर दिया था। वही इसी तरह सरकारी नौकरियों में मुंगेरीलाल कमीशन लागू कर गरीबों और पिछड़ों को आरक्षण देने की हिम्मत दिखाने वाले भी वही ही थे। उन्होंने ने ही अतिपिछड़े समाज की व्यथा को समझते हुए उन्हें पहली बार सरकारी नौकरियों में 12 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया। उन्होंने आगे कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी के बाद नीतीश कुमार ही ऐसे राजनेता हुए हैं जिन्होंने सभी जाति-धर्मों के गरीबों, वंचितों के लिए दिल खोल कर काम किया है। उनके द्वारा करवाए गये जातिगत गणना व आरक्षण में की गयी बढ़ोतरी ने सभी के लिए उन्नति के नए द्वार खोल दिए हैं। यह उनके किये कामों का ही परिणाम है कि 2005 से लेकर अभी तक बिहार के 44 प्रतिशत से अधिक लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं। उन्हीं के कारण आज बिहार के हर गांव में बिजली, पानी और सड़क की सुविधा पहुंच चुकी है। जीविका के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं में स्वावलंबन की भावना जागृत हुई है। उन्होंने आगे कहा कि 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर जैसे जननायक को नीतीश कुमार जैसे महापुरुष द्वारा श्रद्धांजलि देना वाकई में ऐतिहासिक होगा। वही इस अभूतपूर्व पल का साक्षी बनने के लिए उस दिन पटना में जनसैलाब उमड़ने वाला है।

You may have missed