सड़क हादसा : अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार को मारी ठोकर, जिस घर में आनी थी बहन की बरात वहां उठी भाई की अर्थी
जमुई। बिहार के जमुई जिलें में एक बार फिर तेज रफ्तार के कहर ने हंसते-खेलते परिवार की खुशियों को देखते ही देखते मातम में बदल दिया। दरअसल गुरुवार की सुबह जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर लगमा नहर के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही हादसे में घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है। वहीं मृतक का शव स्वजन गांव लेकर चले गए। मृतक की लोहरा गांव निवासी राजेंद्र मंडल के बेटे अजीत कुमार और घायल की पहचान भोला ठाकुर के पुत्र जोगिंदर कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है। मिली जानकरी के मुताबिक अजीत कुमार की बहन की गुरुवार की शाम बारात आने वाली थी। जिसको लेकर अजीत अपने साथी जोगिंदर कुमार उर्फ छोटू के साथ बाइक से सब्जी खरीदने जमुई आया था।
सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
बता दे की दोनों ही सब्जी लेकर जमुई से लौट रहे थे, कि इस दौरान लगमा नहर के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। वही हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार अजीत कई फीट ऊपर उछल कर जा गिरा और मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर टाउन थाना SI श्यामल किशोर दलबल के साथ मृतक के घर लोहरा गांव पहुंचे जहां परिजनों से घटना की विस्तारपूर्वक जानकारी ली और कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया।
चकमा देकर फरार हुआ ड्राइवर
वही वहां लगे CCTV में कैद घटना में अनियंत्रित स्कार्पियो बाइक सवार को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे रुकी। जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। लेकिन स्कार्पियो चालक चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर स्कार्पियो की पहचान में जुट गई है।