February 8, 2025

मधुबनी में बाइक व ट्रक में भिड़ंत, घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत

मधुबनी। जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के मुरैठा गांव में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मिली जानकारी के अनुसार बाइक व ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस वजह से घटनास्थल पर पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, उनका रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।

You may have missed