December 23, 2024

पटना : मसौढ़ी में बाइक चोर गिरफ्तार, मौके पर पुलिस को एक बाइक भी मिला

पटना। राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती वारदात के बीच पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। वही सूचना पर छापेमारी करते हुए मसौढ़ी पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की थाना क्षेत्र के विधायक रोड स्थित एक मकान के सामने से कुछ अज्ञात चोरों ने धर्मेंद्र कुमार की बाइक की चोरी 29 जुलाई को कर ली थी। जिसके बाद धर्मेंद्र कुमार ने मसौढ़ी थाना पहुँच अज्ञात चोरों के खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया था। शिकायत दर्ज कर मसौढ़ी पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई थी। जिसके तुरंत बाद मसौढ़ी SSP वैभव शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। वही टीम का नेतृत्व मसौढ़ी थाना के प्रमुख संजय कुमार कर रहे थे। जांच के क्रम में पुलिस को अपने गुप्तचरों से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बरनी रोड स्थित एक दुकान के सामने उक्त वाहन खड़ी है। जिसपर 2 लड़के बैठे हुए हैं। पुलिस ने तुरंत सूचना वाले स्थान पर पहुँच उक्त वाहन को घेर लिया। जब दोनों युवकों को बाइक के कागजात दिखाने के लिए कहा गया तो वे कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं कर पाए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और बाइक के साथ दोनो को थाना ले आई। पूछ – ताछ के क्रम में दोनों ने कबूल किया कि उक्त बाइक को दोनों ने ही मिल कर चोरी की थी। गिरफ्तार दोनों चोर थाना घोसी जिला जहानाबाद के रहने वाले हैं। दोनों कई दिनों से इस धंधे में लगे हुए हैं। वाहन चोरी के मामले में दोनों पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं। वही गिरफ्तार चोरों की पहचान जहानाबाद के रहनेवाले अजीत कुमार उर्फ छोटन और चंदन कुमार के रूप में की गयी हैं। पुलिस में मामले का सत्यापन कर उक्त दोनों चोरों को जेल भेज दिया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed